यूपी हरदोई। सदर कलेक्ट्रेट परिसर अखिल भारतीय पासी महासभा ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार 5000 सरकारी बिद्यालय बिलय के संबंध मे ये ग्यापन जिलाअधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित की जा रही है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी बिद्यालयो को बंद करने का जो निर्णय लिया है वो समाज को बिल्कुल बर्दाश्त नही होगा ये निर्णय बच्चो के लिए घातक साबित होगा। इससे छोटे छोटे बच्चो का जीवन अंधकारमय हो जायेगा। बच्चे ग्राम से कयी किलोमीटर दूर पढने नही जा सकते। एक तरफ सरकार गरीब शोषित और बचितो के हित की बात करती है दूसरी ओर इतना बडा निर्णय कैसे ले लिए जब की ग्राम मे ही प्राथमिक विद्यालय भवन है।
इसलिए इस आदेश को वापस लिया जाए यह आदेश आने वाले दिनों में बच्चो के भविष्य को अंधकारमय कर देगा और समाज मे अग्यानता के कारण अनेको बिसंगतियां बिद्यमान हो जायेगी यह निर्णय मौजूदा सरकार वापस नही लिए तो अखिल भारतीय पासी महासभा सडको पर उतने को मजबूर होगी। मौके पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव राम बाबू पासी आदि लोग उपस्थित रहे।
20250708081023800243086.mp4
