गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के लिए आयोजित संभव अभियान 2024 में वाराणसी को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह को लखनऊ में आयोजित समारोह में विभागीय मंत्री बेबी रानी मौर्या द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी के अलावा नगर परियोजना के अन्तर्गत आँगनवाड़ी केन्द्र सुन्दरपुर की ऑगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता सिंह को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । प्रदेश में पहला स्थान श्रावस्ती जिले को मिला है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष जुलाई से सितम्बर महीने के बीच सम्भव अभियान चलाया गया था जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के नेतृत्व एवं निगरानी में विशेष वजन सप्ताह आयोजित कर 779 गंभीर कुपोषित (सैम) एवं 8147 मध्यम कुपोषित (मैम ) बच्चों का चिन्हांकन किया गया था और उन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण , चिकित्सा , उचित पोषण परामर्श एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र की मदद से एक वर्ष में सामान्य श्रेणी में लाया गया । इस पूरे अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया । वर्ष 2025 में भी माह जुलाई से सितम्बर के मध्य सम्भव अभियान चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ प्रदेश स्तर पर लखनऊ में होटल रेनसां में विभागीय मंत्री बेबी रानी मौर्या द्वारा किया गया और उसी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर उन्नाव रहा और मण्डल के चन्दौली जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
