वाराणसी: शहर के पुराने मुहल्लों समेत कई क्षेत्रों को तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाने के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग की शुरुआत तो बनारस में की गई लेकिन बिजली के तार अंडरग्राउंड होने के बाद भी घर-घर पहुंचने वाले केबल और इंटरनेट वायर ने इस प्लान को पूरी तरह से जमीन पर पटक दिया। इसके बाद अब नगर निगम इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में शहर प्रमुख केबल ऑपरेटर इंटरनेट ऑपरेटर के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सभी को एक लिमिटेड टाइम पीरियड के अंदर अपनी वायरिंग शहर के अलग-अलग इलाकों से तत्काल हटाते हुए शहर को तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाने के लिए कहा है।
केबिल ऑपरेटरों को सख्त निर्देश। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्मार्ट सिटी के सभागार में नगर के सभी केबल आपरेटरों के साथ बैठक की इसमें मुख्य रूप से पूरे शहर में विद्युत, स्ट्रीट लाइट के पोलों पर बेतरतीब ढंग से तारों के फैले जंजाल को समाप्त करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा पर्यटन विभाग, भारत सरकार के द्वारा चिन्हित नगर के प्रमुख स्थानों से केबल तारों को साफ कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी।
इन 18 मोहल्लों से हटेंगे तार। 18 स्थानों जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट, अतुलानन्द चौराहा, वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन, अस्सी घाट, संकट मोचन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र, मणिकर्णिका गली, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले सभी प्रवेश द्वार, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, मानमहल घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, सारनाथ, धमेख स्तूप, चौखण्डी स्तूप, कालभैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट तथा कैन्ट बस स्टेशन शामिल हैं, यहां के तार जल्द हटाए जाने के लिए आदेश दिया गया है।
15 दिन में मोहल्लों को तारों से फ्री करने के निर्देश। नगर आायुक्त ने बताया कि केबल आपरेटरों ने शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट पोलों पर तारों का जंजाल होने के कारण खराब स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कराने में कठिनाई हो रही है। इसलिए ऐसे सभी स्थानों को 15 दिन में तार फ्री किये जाने का निर्देश दिया गया है।
निजी दूरसंचार कंपनी ने भी रखा प्रस्ताव। साथ ही बैठक में सभी आपरेटरों के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें संकट मोचन एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में ग्रे रंग का केबल तार के लिये पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सभी आपरेटर अपने तारों को एक बन्च के माध्यम से कार्य करने हेतु सहमति व्यक्त की गयीं, जिसे देखने में सुन्दर दिखायी दे। इस सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी और एक निजी दूरसंचार कंपनी के मध्य जल्द की अनुबन्ध किया जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता केके सिंह ने बताया गया कि उनके विभाग के द्वारा शहर के कुछ मार्गो पर अन्डर ग्राउन्ड डक्ट डाला गया है, जिसमें सभी आपरेटर अपने तारों को निःशुल्क तार डाल सकते हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी आपरेटरों को बताया कि शहर में फैले अपने तारों का परीक्षण कर लें, यदि वे निष्प्रयोज्य है तो उसे तत्काल हटा लें नहीं तो बाद में निगम इनको हटाना शुरू करेगा तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और जुर्माना भी लगेगा। उन्होंने 15 दिनों के भीतर शहर के 18 मोहल्लों को वायर फ्री करने का आदेश दिया है।

