फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा । भरथना तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका, जबकि शेष शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, संबंधित राजस्व व पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। अनवरगंज निवासी व पूर्व सभासद निहालुद्दीन ने राजबाला मिल, श्रीनगर, मालगोदाम, कक्का वाली गली, स्टेशन रोड सहित कई मोहल्लों से गुजरने वाले जर्जर नाले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि नाला कई वर्षों से टूटा पड़ा है, जिससे बारिश में पानी घरों में घुस जाता है। पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में इसके निर्माण के लिए टेंडर पास हुआ और धनराशि भी निर्गत हुई थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। निहालुद्दीन ने जिलाधिकारी से जनहित में जल्द नाला निर्माण कराए जाने की मांग की। गांधीनगर की शीला त्रिपाठी ने राशन कार्ड न बनाए जाने, बिरौंधी के रामनरेश ने चकमार्ग की पैमाइश कर रास्ता बनवाने, मुरैथा के अरविंद ने खाद के गड्ढे की मांग, शेरपुर के संजय ने भूमि कब्जा मुक्त कराने, असफपुर के रामवीर ने रास्ते का सीमांकन कर खुलवाने, नगला गुदे के अजय, बलराज, देवेश व पौरुष ने भूमि की पैमाइश कर खूंटी लगवाने, बस्ती महेवा के सहदेव, लल्ला, श्याम व सौरभ ने भूमि कब्जा रोकने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिए।
समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार दिलीप कुमार समेत तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
