प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-009/2025, धारा- 69/74/351(2)/127(2)/61(2)(ख) बीएनएस सेसम्बन्धित वांछित अभियुक्त मिर्जा गालिब उर्फ इसरार अहमद पुत्र इश्तेयाक अहमद निवासी ए 39/377 सरैयां मुस्लिमपुरा विशेश्वरगंज थाना जैतपुरा वाराणसीको दिनांक 05.07.2025 को कोनिया हनुमान मंदिर के पास आदमपुर से कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।