वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के मध्य शनिवार को एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुआ। एम.ओ.यू. के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य शिक्षक एवं विद्यार्थी एक्सचेंज कार्यक्रम, संयुक्त शोध, इनक्यूबेशन, स्टार्ट-अप, उद्यमिता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, ललित नारायण विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, वित्त अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला, निदेशक, आउटरीच प्रो. संजय एवं उपकुलसचिव, दरभंगा डॉ. उमाकांत पासवान उपस्थित रहे।
