वाराणसी, 05 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी सावन माह में झारखंड के देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला के अवसर
पर यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी वाया देवरिया सदर,सीवान एवं छपरा
श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 09 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से तथा 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025
तक प्रतिदिन देवधर से 33 फेरों हेतु किया जायेगा।
05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 09 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से 17.30 बजे प्रस्थान कर
शोहरतगढ़ से 18.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 18.39 बजे, आनंदनगर से 19.04 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, चौरीचौरा से 20.27
बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे दूसरे
दिन छपरा से 00.15 बजे, दिधवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर
पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगुसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे,
मुंगेर से 05.20 बजे, सुलतानगंज से 06.45 बजे, भागलपुर से 08.35 बजे, बरहट से 10.02 बजे तथा बांका से 10.42 बजे छूटकर
देवघर 13.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05028 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे
प्रस्थान कर बांका से 19.40 बजे, बरहट से 20.03 बजे, भागलपुर से 21.03 बजे, सुलतानगंज से 21.30 बजे, मुंगेर से 23.20 बजे,
साहिबपुर कमाल से 23.45 बजे दूसरे दिन बेगुसराय से 00.10 बजे, बरौनी से 00.40 बजे, बछवारा से 1.02 बजे, शाहपुर पटोरी से
01.32 बजे, देसरी से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.35 बजे, सोनपुर से 02.47 बजे, दिधवारा से 03.10 बजे, छपरा से 05.10 बजे,
एकमा से 05.37 बजे, सीवान से 06.20 बजे, मैरवा से 06.50 बजे, भटनी से 07.52 बजे, देवरिया सदर से 08.25 बजे, चौरीचौरा
से 08.57 बजे, गोरखपुर से 09.40 बजे, आनंदनगर से 10.35 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.30 बजे तथा शेाहरतगढ़ से 11.52 बजे
छूटकर बढ़नी 12.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये
जाएंगे।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
