उत्तराखंड उधम सिंह नगर ,दिनेशपुर
त्रिस्तरीय ग्राम
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज करते हुए मतदाताओं को विकास के मुद्दों पर आश्वासन देने पर ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के पानी निकासी व लिंक मार्गों का पक्कीकरण पांच वर्षों में नहीं हो पाया है। मतदाता स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को मतदान करेंगे।
गुरुवार की रात्रि ग्राम जगनपुरी में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा विकास कार्य करवाने व ग्राम पंचायत जगनपुरी को मॉडल गांव बनाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना
था पांच वर्ष पूर्व हुए चुनाव में प्रत्याशियों ने कई वादे किए थे, जोकि आज तक पूरे नहीं हुए। गरीब परिवारों को बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड तक की सुविधा नहीं मिली है। मतदाताओं ने स्वच्छ छवि के कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन करने वालों में विशंभर विश्वास, सुनीता तपाली, अमरजीत सिंह, तरुण विश्वास, शंकर माझी, सहदेव राय, असीम अधिकारी, प्रकाश मंडल, खोखन सरकार आदि शामिल रहे।
