शाह सोलर पैनल सिस्टम का पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया उद्घाटन
केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी का हर सभी उठाए लाभ- पूर्व विधायक
यूपी संतकबीरनगर। जनपद में शाह सोलर सिस्टम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उपाध्याय उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सोलर सिस्टम न सिर्फ ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करेगा बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर सोलर अभियान को भी मजबूती देगा।जय चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर निरंतर कार्य कर रही हैं। पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जो सब्सिडी दी जा रही है, उसका लाभ आमजन को मिले इसके लिए ज़रूरत है कि अधिक से अधिक लोग सोलर सिस्टम अपनाएं। उन्होंने शाह सोलर सिस्टम के प्रोपराइटर शाह मोहम्मद द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम को काबिले तारीफ बताया। शाह सोलर सिस्टम के प्रोपराइटर शाह मोहम्मद ने बताया कि उनकी संस्था उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाले सोलर पैनल उपलब्ध करा रही है। साथ ही "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा कर सभी ग्राहकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का पूरा लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद परिवार तक सोलर ऊर्जा पहुंचे, ताकि न केवल बिजली की बचत हो बल्कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भी भारी राहत मिल सके। साथ ही यह पहल युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग के साथ इम्तियाज़खान,अब्दुल अजीम, साजिद खान प्रधान, सहनवाज खान, जमाल खान ,गोरख शर्मा ,इसरार अहमद, हाजी शब्बीर प्रधान ,अब्दुल कादिर, शम्स खान, अजहर खान, मौलाना वसीम, शाहिद खान,अबरार अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोलर ऊर्जा की उपयोगिता, सरकारी योजनाओं और तकनीकी लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। रिपोर्ट - राज कुमार वर्मा 151109870
