सीओ कार्यालय में स्थानांतरित पुलिस उपाधीक्षक को सम्मानित करते अतिथि व अन्य
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में गैरजनपद स्थानांतरित सीओ रामसूरत सोनकर को गुरूवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। कार्यक्रम में शामिल हुए अधिवक्ताओं तथा व्यापारियों व सभासदों ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में स्थानांतरित सीओ रामसूरत सोनकर को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम तथा बुकें भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि लोक सेवा में जनता की आकांक्षा के अनुरूप आचरण ही सफलता का द्योतक है। उन्होने सीओ रामसूरत सोनकर की प्रशासनिक कार्यशैली को अनुकरणीय बताया। स्थानांतरित पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर ने अपने कार्यकाल में जनता के सहयोग तथा अपराध नियंत्रण अभियान में मिली सफलता में विभागीय सहयोगियों का भी आभार जताया। संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयोजन लालगंज प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने किया। सीओ कार्यालय के प्रधानांकिक रवीन्द्र यादव ने आभार जताया। कार्यक्रम को संग्रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र भदौरिया, लीलापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय, उदयपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए सीओ रामसूरत सोनकर के मार्गदर्शन को सराहा। वहीं समारोह में संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, देवी प्रसाद मिश्र, राममोहन सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, संतोष पाण्डेय, विनोद मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे ने भी विचार रखते हुए सीओ रामसूरत सोनकर की कार्यशैली की प्रशंसा की। इस मौके पर भाकियू अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, करणी सेना अध्यक्ष विनोद सिंह, सभासद पन्नेलाल पाल, जय कौशल, श्रीराम, ज्ञानचंद्र मोदनवाल, छोटे लाल सरोज, सिंटू मिश्र, प्रवीण शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, बेनीलाल शुक्ल, अरूण त्रिपाठी आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
