गुजरात अहमदाबाद। वेजलपुर अहमदाबाद गुजरात भकतमपुरा बोर्ड फतेयावाडी तौहीद पार्क 2 हलीमा मस्जिद के पास गटर भर जाने से यहां की जनता काफी परेशान हैं इसलिए जनता ने म्युनिसिपल काउंसलर ऑफिस का घेराव किया और बताया कि हमे बाहर निकलने के लिए हमारे लिए रोड नहीं है हमें पानी के अन्दर से निकलना पड़ता है अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आपके समस्याऔ का हल जल्द से जल्द कर दिया जाएगा जिसमे शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता, एजाज खान पठान मोहिन खान मंसूरी, मोहम्मद भाई , शेर खान, रमजान भाई, दीवान भाई, सलीम भाई समा, मकतमपुरा बोर्ड कांग्रेसप्रमुख मुस्ताक भाई, भकतमपुरा बोर्डउप प्रमुख, आलम भाई मंसूरी और महिला भी मौजूद रही। देखे वेजलपुर से निजामुद्दीन खान की रिपोट 151154299
