EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान 05 बदमाशो को किया गया गिरफ्तार
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 200 4000
    03 Jul 2025 10:08 AM



संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला  श्याम मोहन व एसओजी टीम हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनाँक 02 जुलाई 2025 को 05 अभियुक्तों को गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25 मई 2025 को वादी अशोक कुमार पुत्र स्व० रामधनी गुप्ता ग्राम जंगल बेलहर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा बेलहर बाजार से बोलेरो चोरी होने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
01. शहनवाज उर्फ सेराज पुत्र स्व0 जुल्फिकार अहमद निवासी अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ । (मुठभेड़ मे घायल)
02. जैनुद्दीन पुत्र स्व0 कमरुद्दीन निवासी सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर । (मुठभेड़ मे घायल)
03. चंदू कुमार पुत्र रामसागर निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर ।
04. सूरज पुत्र राजाराम निवासी परशुरामपुर थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर ।
05. अनमोल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम झलियांवा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त शहनवाज उर्फ सेराज का अपराधिक इतिहास-
अपराध जनपदः- अभियुक्त के विरूद्ध कुल 26 मुकदमें पंजीकृत है । जिसमे जनपद गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोण्डा, बलिया, मऊ मे घुम-घुम कर चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी, गोवध जैसे अपराध मे जेल जा चुका व उक्त अपराधो मे अभी भी सक्रिय है । जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो चुका है ।
अभियुक्त जैनुद्दीन का अपराधिक इतिहास-
अपराध जनपदः- अभियुक्त के विरूद्ध कुल 09 मुकदमें पंजीकृत है । जिसमे चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी, गोवध, स्मैक जैसे अपराध मे जेल जा चुका व उक्त अपराधो मे अभी भी सक्रिय है ।
बरामदगी का विवरणः-
01. एक अदद बोलेरो चोरी की (थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर से)
02.एक अदद पिकप चोरी की (जनपद मऊ से)
03.सात अदद बकरी 
04.दो अदद तमंचा .315 बोर 
05.दो खोखा कारतूस
06.दो अदद जिन्दा कारतूस 
07.चार अदद मोबाईल 
08.जामा तलाशी के 2010 रुपये नगद

पूछताछ विवरणः-    

             थाना बेलहरकला अन्तर्गत गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पिकप बेचने के लिये जा रहे बदमाशो व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी तथा कुल 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गये । अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 मई 2025 को बेलहरकला बाजार से सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो को चुराकर ले गये थे व पूर्व मे खलीलाबाद सरौली के पास से एक बोलेरो और चोरी किये थे जिसे आजमगढ लेकर चले गये थे । जो पिकप वाहन पीछे आ रहा है उसे दिनांक 01 जुलाई 2025 मऊ जनपद से अपने साथी चंदू कुमार, सूरज, अनमोल, गोलु लोना, संतोष लोना, छोटू साथ मिलकर चुराये थे और दिनांक 17 मई 2025 को थाना मेंहदावल क्षेत्र के कौवाठोर गांव से मैं, जैनुद्दीन,चंदू कुमार, सूरज के साथ बकरियां रात में सड़क से उठाये थे, तथा अनमोल ने बताया कि शहनवाज, जैनुद्दीन, गोलु लोना, संतोष लोना एंव छोटू लोना साथ मिलकर छोटू के बोलेरो एंव चोरी के वाहनों से जनपद गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोण्डा, बलिया, मऊ मे घुम-घुम कर चोरी चार पहिया वाहन एंव बकरी/भैस आदि की चोरी करते हैं एंव बेचकर पैसा आपस में बाट कर अपना जीवीकोपार्जन करते हैं । मऊ से चुराकर लाया गया पिकप को बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।  रिपोर्ट - राज कुमार वर्मा  151109870



Subscriber

187479

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित