✍️रिपोर्टर अंकित गुप्ता की कलम से ✍️
*नवीन कानून के प्रति थाना कोतवाली पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम*
*थाना कोतवाली पुलिस ने ‘‘शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय‘‘ में स्टूडेंट व स्टाफ को नवीन कानूनों से अवगत कराते हुए किया जागरूक*
ग्वालियर- / दिनांक 01.07.2025 - नवीन कानून लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* व *सीएसपी लश्कर श्री मनीष यादव* के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 01.07.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर के सभागार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में *थाना प्रभारी कोतवाली उनि0 मोहिनी वर्मा* एवं थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा नवीन भारतीय आपराधिक कानून-2023 के अंतर्गत पीड़ित केन्द्रीत प्रावधानों की जानकारी दी गई।
