EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

टिकट मांगने पर GRP जवानों ने TTE को पीटा:यूपी में ट्रेन से उतारा, मारते हुए थाने ले गए; धमकाया-छेड़खानी में फंसाकर जेल भेज देंगे
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 1 3
    02 Jul 2025 21:17 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया ने लिया विजय सिंह मीणा के इंटरव्यू में यह जानकारी किया जीआरपी पुलिस  गुंडागर्दी को दिखाएं झांसी में ट्रेन का टिकट मांगने पर GRP जवानों ने TTE को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि जीआरपी के जवान बिना टिकट ही हीराकुंड एक्सप्रेस के AC कोच में सफर कर रहे थे, तभी TTE पहुंचा और उनसे टिकट दिखाने को कहा। यह सुनते ही पुलिसवाले भड़क गए। उन्होंने TTE को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी।

 

ललितपुर में उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। TTE को जबरन ट्रेन से उतारा और पीटते हुए थाने ले गए। धमकाया कि छेड़खानी की FIR कर जेल भेज देंगे। इसके बाद जबरन राजीनामा लिखवाया। इस घटना के चलते ट्रेन बिना TTE के ही जबलपुर तक गई।

अब इस मामले में रेल अधिकारियों ने ADG जीआरपी को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

टिकट दिखाने को कहा, तो रौब दिखाने लगे पुलिसवाले

वेस्ट सेंट्रल रेलवे के कटनी में डिप्टी CTI दिनेश कुमार की तैनाती है। उन्होंने फस्ट न्यूज़ इंडिया बताया- वे ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन ऊर्जाधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने के बाद 29 जून की रात 9:50 बजे झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचे। वहां रात में स्टे किया।

अगले दिन यानी 30 जून को उन्हें अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) में कटनी मुड़वारा तक टिकट चेकिंग की ड्यूटी करनी थी। दोपहर 2:36 बजे जब हीराकुंड एक्सप्रेस झांसी पहुंची तो ट्रेन के थर्ड AC कोच B-1 में जीआरपी ललितपुर के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अपने परिवार के साथ बैठे थे।

उन्होंने बताया- जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन से रवाना हुई, मैंने टिकट चेकिंग शुरू की। जब मैं कोच B-1 के सीट नंबर 38 पर पहुंचा तो वहां बैठी महिला से टिकट मांगा। वह बिना टिकट दिखाए उठकर सीट नंबर 23 पर बैठे हेड कॉन्स्टेबल संदीप के पास चली गई।

इसके बाद वर्दी में बैठे संदीप और उनके साथी से मैंने टिकट दिखाने को कहा, तो वो रौब दिखाने लगे। बोले- हम लोग हमेशा ऐसे ही यात्रा करते हैं, तुम नए टीटीई बने हो क्या? मैंने कहा- मुझे सिर्फ टिकट दिखाइए, बस और कुछ नहीं। इसके बाद दोनों मारपीट पर उतर आए।

पुलिस की वर्दी देखकर कोई भी बचाने नहीं आया

जब मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरा मोबाइल भी छीन लिया और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। फिर मैं आगे टिकट चेकिंग करने लगा। ट्रेन दोपहर 3:43 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंची। वहां पहले से ही 8-10 जीआरपी जवान खड़े थे।

मुझे लगा वे बात करेंगे और अपने साथी की गलती स्वीकार करेंगे। लेकिन जैसे ही ट्रेन रुकी, हेड कॉन्स्टेबल ने मेरी पहचान कराते ही ट्रेन के अंदर ही मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैं मदद के लिए चिल्लाता रहा। यात्रियों से कहा- मेरे साथ मारपीट हो रही है, इनका वीडियो बना लो, लेकिन पुलिस की वर्दी देखकर कोई भी बचाने नहीं आया।

थाने में भी सभी ने बारी-बारी से पीटा पुलिस वाले मुझे पीटते हुए ललितपुर जीआरपी थाने ले गए। थाने में भी सभी ने बारी-बारी से पीटा। मेरा मोबाइल भी छीन लिया। करीब दो घंटे तक मुझे मारा गया। जब रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी थाने पहुंचे, तो मुझे जबरन राजीनामा लिखवाया गया।

धमकी दी गई कि अगर राजीनामा नहीं किया, तो महिला से दो लाइन की छेड़खानी की शिकायत करवा देंगे और जेल भेज देंगे। थाने में जीआरपी जवानों ने मुझे डराया, धमकाया और मेरे साथ जानवरों जैसा सुलूक किया।

ADRM ने लेटर में क्या लिखा, हूबहू पढ़िए-

ऑन ड्यूटी टीटीई पर हमले के मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) नंदीश शुक्ला ने ADG (जीआरपी) को पत्र लिखकर सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। लिखा- 30 जून 2025 को ट्रेन संख्या 20808 में ललितपुर स्टेशन पर डिप्टी CTI/कटनी दिनेश कुमार पर हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने हमला किया, जो बिना वैध टिकट के अपने परिवार के साथ एसी कोच में यात्रा कर रहे थे।

विवाद के दौरान टीटीई दिनेश कुमार को जबरन ट्रेन से उतार दिया। इसकी पुष्टि के लिए ललितपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकती है। यह आचरण न केवल गंभीर अनुशासनहीनता है, बल्कि ट्रेन संचालन की सुरक्षा और कार्यप्रणाली दोनों को खतरे में डालता है।

यह अत्यंत चिंताजनक है कि एक ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया। इस तरह की हरकतें न केवल सेवा प्रोटोकॉल के खिलाफ हैं, बल्कि पूरी तरह अस्वीकार्य और निंदनीय हैं। रेलवे अब इस प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा।

ड्यूटी के दौरान टिकट जांच कर्मी पर हमला करने में शामिल सभी जीआरपी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस प्रकार की घटनाएं न केवल अनुशासित सेवाओं की छवि धूमिल करती हैं, बल्कि विभागों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न करती हैं।

सभी जीआरपी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे बिना वैध टिकट के ट्रेनों में प्रवेश न करें, विशेष रूप से तब जब वे ड्यूटी पर न हों या अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हों। इसके अतिरिक्त, बिना ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी को बिना उचित प्रक्रिया के ट्रेन से नहीं उतारा जाना चाहिए।

जांच के लिए कमेटी गठित अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ला ने मंगलवार को मंडल स्तर पर जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें ACM, CO GRP और ASC RPF को शामिल किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपेंगे।



Subscriber

187477

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित