गदरपुर। बाबा सावन दास की याद में ग्राम गुरुनानकपुर स्थित गुरुद्वारे में गुरबाणी, कथा, कीर्तन और अरदास के बाद गुरु का लंगर बरताया गया। गुरुनानकपुर निवासी विर्क परिवार के हरभजन सिंह और त्रिलोक सिंह ने बताया कि कुछ परिवार पंजाब और हरियाणा तो कुछ परिवार उत्तराखंड में इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। स्थानीय निवासी कर्मजीत सिंह, गुरजीत सिंह और अजीत सिंह ने बताया गुरुनानक पुर के दस परिवार बारी-बारी से बाबा सावन दास की याद में समागम आयोजित कराते हैं। समागम में गुरुद्वारे के ग्रंथी भाई प्रीतम सिंह ने कथा और कविता गायन के बाद सर्वत्र सुख शांति की अरदास की। कथावाचक देवेंद्र सिंह ने शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला। समागम में अमेरिका से अजीत पाल सिंह शंटी बाबा ने वीडियो कॉल के माध्यम से समागम की फलता पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वहां पर कंवलजीत सिंह, परवीन पाल सिंह, मनजीत सिंह, राजवीर सिंह, यतेंद्र सिंह आदि थे।
