एम्स थाना क्षेत्र 🙏के कुसम्ही जंगल के पास तेजु नर्सरी के पास बिती रात नवजात शिशु को छोड़कर भागे
प्राप्त जानकारी के अनुसार
11:00 बजे रात को नवजात शिशु को एक चार पहिया वाले ने अनजान दुकानदार के पास एक चौकी पर छोड़कर चला गया आसपास के लोगों ने देखा तो 112 नंबर वाले पर डायल किया l उसके बाद एम्स थाना की टीम आई l उसकी हालत गंभीर होने के नाते उसे एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया lएम्स पुलिस पता करने में लगी है कि आखिर कार कौन लोग हैं पुलिस सिसी कैमरा खंगाल रही है l
