गुरु पूर्णिमा 🙏को हनुमान जी महाराज को गुरु मानकर होगी गुरु दीक्षा. "जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करहु गुरुदेव की नाई " चौपाइयों के होंगे असंख्य पाठ. संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा के चरण सेवक जगबीर दास ने बताया कि 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाई जाएगी जो भक्तजन सेवक जन हनुमान जी महाराज को अपना मानसिक गुरु बनाना चाहते हैं उनको सामूहिक रूप से हाथ में गंगाजल से भीगे चावल पुष्प लेकर दीक्षा संकल्प कराया जाएगा उन्होंने बताया कि माता-पिता शिक्षक प्रथम द्वितीय तृतीय गुरु जो हमें अनुभव के अनुसार शास्त्र के अनुसार शिक्षा देते हैं वह हमारे प्रथम द्वितीय तीसरे गुरु है लेकिन वह उम्र और समय के हिसाब से साथ छोड़ जाते हैं इसलिए हमें हनुमान जी महाराज को मानसिक रूप से गुरु बनाना अपने जीवन को सदा सफल बनाना है जो जीवन पर्यंत हमारे साथ रहेंगे मानसिक रूप से मार्गदर्शन करेंगे हम हर कार्य यह सोचकर करेंगे मानकर करेंगे कि हमें हनुमान जी महाराज का मार्गदर्शन मिल रहा है यह कार्यक्रम 10 जुलाई गुरुवार शाम 7:30 बजे चौपाई पाठ से शुरू होगा और 8:30 बजे दीक्षा संकल्प होगा. उसके पश्चात सुरुचि प्रसादी भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होगा. हनुमान जी महाराज को प्रिय विशेष भोग मालपुआ खीर का लगाया जाएगा. जगबीर दास का कहना और मानना है कि जगह-जगह भेशधारी महाराज बैठे हुए हैं जो अपने आप को गुरु के रूप में पुजवा रहे हैं और शिष्यों का ही शोषण कर रहे हैं उनसे हमें कभी कोई मार्गदर्शन नहीं मिलता है ऐसे भेशधारी गुरुओं से हमें बचना है. कोरोना काल में बड़े-बड़े महाराजाओं ने भयभीत होकर अपने शिष्यों से दूरी बना ली थी और गुरु पूर्णिमा पर मिलना वर्जित कर दिया था जो भक्तजन सेवक जन हनुमान जी महाराज को अपना गुरु बनाना चाहते हैं वह इस कार्यक्रम में सब परिवार सादर आमंत्रित है यह कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है यह कार्यक्रम पूर्णतया धार्मिक आध्यात्मिक है प्रभु और आपकी इच्छा पर निर्भर है इसका बुलाना व्यावहारिक नहीं है
