रिपोर्टर=अंकित गुप्ता
*एमपी दतिया = छोटी सी उम्र में अपने महिला और कार्यशैली से संपूर्ण चंबल की अनुभूति करने वाली महिला दोनों बहने जिसने प्रशासनिक जिम्मेदारी में भी सामाजिक कर्तव्यो को पूर्ण निष्ठा से पालन किया* 🌀🌀➡️👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 *फास्ट न्यूज़*
*` `````और शासन और प्रशासन में बैठे सभी बंधुओ को यह भी संदेश दिया है कि हमें संविधान के साथ साथ हमें स्वाभिमान को कैसे सुरक्षित रखना है ऐसी दंडोतिया परिवार कुल की गौरव ऋचा दंडोतिया जी लांच थाने मैं रहने के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भरोसा करके उन्हें दतिया जिले में धीरपुरा थाने का प्रभार दिया प्रभार मिलने के बाद उनके द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाया गया बदमाशों द्वारा कहीं भी अवैध हथियार से हवाई फायर कर दहसत फैलाने वाले अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई कई लूट , हत्या ,अपहरण, हत्या के प्रयास की घटना का पर्दाफाश किया लूट डकैती जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम की उन पर सख्त कार्रवाई की गई अवैध गतिविधियों पर ताबड़ तोड़कर कार्रवाई करते हैं *धीरपुरा थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया * का जनता से सीधा संबंध है जो भी है उनका काम करने का तरीका बहुत ही अलग है ।। जो भी सही है उसे पर वह काम करते है किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करती पूर्व में रहे चुकी धीरपुरा का चार्ज लेते ही सभी गुंडो ने बिल में जाने कब मन बना लिया ऋचा दंडोतिया का मुखबिर तंत्र बहुत मजबूत है और थाना प्रभारी कार्यवाही करने में देरी नहीं करती है इसलिए वह जनता के मन में बसी हुई है गरीबों की मसीहा कही जाने वाली पूर्व में रहे चुकी थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया के मन में जनता की सेवा करने में पीछे नहीं रहती है पूर्व में रहे चुकी धीरपुरा थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया के अन्दर मानवता है ।। परंतु गुंडो के लिए बहुत सख्त हैं
*`
➡️👉🏻 *एक ही कुल की दोनों बहिनें बनी सब इंस्पेक्टर और दोनों बहिनें सब इंस्पेक्टर है ऋचा दंडोतिया दतिया जिले में और शिखा दंडोतिया ग्वालियर विश्वविद्यालय थाने पर सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है जिन्होंने 2017 में ज्वाइन की थी मुरैना जिले के देवरी गांव की रहने वाली थी```*
