फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से लापता चल रहे पिता-पुत्र की रविवार को हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने दोनों के शव झांसी जिले की सीमा पर स्थित बबीना आर्मी फील्ड फायर एरिया के गढ़रौली जंगल में एक कुएं से बरामद किए हैं। दोनों की पहचान हरगोविंद लोधी (50) और पुष्पेंद्र लोधी (24) निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। हत्या के आरोप ज्ञान सिंह, महेन्द्र सिंह लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, रूबी लोधी, पुष्पेन्द्र उर्फ पन्नू लोधी, ब्रखभान लोधी निवासी राजपुर पर लगे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों की कुल्हाड़ी और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनों के शव ट्रैक्टर में रखकर करीब 8 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर कुएं में फेंक दिए थे, ताकि मामला आत्महत्या या गुमशुदगी लगे। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की बेटी स्वाति लोधी ने बताया 16 जून को 250 के तहत कार्रवाई के बाद प्रशासन ने जमीन पिता को सुपुर्द कर दी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद आरोपियों ने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया। अधिकारियों की सलाह पर पिता हरगोविंद और भाई पुष्पेंद्र के साथ जमीन देखने राजपुर गांव गए थे, तभी से दोनों लापता थे। शनिवार सुबह खेत पर उनके खून से सनी चप्पलें, कपड़े और टूटा मोबाइल मिलने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे, जो आज सच साबित हुई। रिपोर्ट - राजू जाटव 151173825
