दिनांक-29.06.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, तथा प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त, जोन-वरूणा, आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त, जोन-गोमती, कमिश्नरेट वाराणसी एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं प्र0नि0 द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में कुल 42 परीक्षा केन्द्रों पर समय 10.00 से 12.00 बजे तक आयोजित होने वाली कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प्र0-2022)/07 की लिखित परीक्षा, जिसमें लगभग 19968 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है, के अवसर पर सुरक्षा/शान्ति/कानून-व्यवस्था/यातायात व्यवस्था तथा परीक्षा का निर्बाध रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रो तथा उक्त परीक्षा हेतु विभिन्न जनपदो से आगमन करने वाले परीक्षर्थियों एवं अभिभावको के आवागमन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण/भ्रमण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
