यूपी हरदोई । सांप काटने से हुसैनपुर निवासी एक किसान की बृहस्पतिवार देर शाम मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए शव उठा ले गए। टड़ियावां और पाली थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में शव को जिंदा कराने की उम्मीद में लिए घूमते रहे। लगभग 22 घंटे बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। लोनार कोतवाली क्षेत्र के धनेउली के मजरा हुसैनपुर निवासी राजकरन (49) खेती करता था। बृहस्पतिवार की शाम वह खेत में धान की रोपाई कर रहा था। तभी सांप ने काट लिया। बृहस्पतिवार शाम लगभग सात बजे परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज हरदोई पहुंचे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर झाड़फूंक से जिंदा कराने की कवायद में लगे रहे। शव को लेकर पहले टड़ि़यावां थाना क्षेत्र के थमरवा गांव और फिर पाली थाना क्षेत्र के कछेलिया गांव झाड़फूंक कराने ले गए। शाम को पांच बजे शव गांव ले गए और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शुक्रवार शाम घर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और शव मोर्चरी में रखवा दिया।
