EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

लखनऊ विश्वविद्यालय एल्यूमिनाई फाउंडेशन के तत्वावधान में एक पड़ाव - अपनों से जुड़ाव कार्यक्रम धूमधाम से किया गया आयोजित
  • 151125593 - SHIVANSHU SINGH 200 3000
    29 Jun 2025 17:29 PM



लखनऊ विश्वविद्यालय एल्यूमिनाई फाउंडेशन के तत्वावधान में एक पड़ाव - अपनों से जुड़ाव दिनांक 28 जून 2025 दिन शनिवार को सायं 6:00 बजे उत्तराखंड चैप्टर के कुमायूं मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों के पुरातन छात्र/छात्राओं का समागम सीआरपीएफ कैंप, काठगोदाम के बहुउद्देशीय भवन के प्रांगण में बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। इसी कड़ी में विगत 4 मई 2025 को गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों का पुरातन छात्र/छात्राओं का पुनर्मिलन पूर्ण उत्साह और सफलतापूर्वक देहरादून में आयोजित किया जा चुका है।
आयोजकों द्वारा यथाशीघ्र इन दोनों मंडलों का एक संयुक्त भव्य एवं भावपूर्ण पुरातन छात्र समागम लखनऊ विश्वविद्यालय एलुमनाई फाउंडेशन के ध्वज तले आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय एल्यूमिनाई का निरंतर प्रयास है कि विश्वविद्यालय से निकले पुरातन छात्रों, जो देश-विदेश में अपना सक्रिय और महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं,उन्हें एक दूसरे से जोड़कर इस संगठन को पूर्णता प्रदान की जाए। आयोजक मंडल द्वारा सभी साथियों से भावपूर्ण अपील की गई कि जो साथी इस कार्यक्रम में जुड़ने से किसी भी प्रकार वंचित रह गए हो उन्हें अगले आयोजन में अवश्य शामिल किया जाए। यह एक भावनात्मक सफर है जिसका एकमात्र उद्देश्य अपने अपनों को अपनों से जोड़े रखना है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय कुलगीत के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े वृत्तचित्रि व छाया चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। इसे देखकर सभी की आंखों में गुजरा हुआ जमाना फिर से जीवंत हो उठा। मानों यह सब कल की ही बात हो। इस भावपूर्ण समागम में एक-दूसरे से मिलकर बिछड़े साथियों ने आनंद की जो अनुभूति की उसे शब्दों में बयां करना कदाचित संभव नहीं है। कल बिछड़ने से लेकर आज पुनः मिलने के अंतराल में सभी के जीवन में व्यापक परिवर्तन आए हैं किंतु जो एक चीज जो कभी नहीं बदली वह एक-दूसरे से मिलने की चाह और परस्पर स्नेह। लखनऊ विश्वविद्यालय पुरातन छात्र संगठन प्रतिबद्ध है अपने सभी पुरातन छात्रों को एक भावनात्मक सूत्र में पिरोकर एक इंद्रधनुषी रंग देने के लिए और यह आयोजन इसी भावना को मूर्त रूप देने का एक प्रयास है।
इस आयोजन में प्रमुख भूमिका लखनऊ विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र,पूर्व अन्तःवासी गोल्डन जुबली भानु प्रताप सिंह, पूर्व छात्र अनिल कांत द्विवेदी, पूर्व महामंत्री छात्रसंघ अनिल सिंह वीरू, पूर्व अन्तःवासी हबीबुल्लाह छात्रावास अश्वनी पांडे आदि ने निभाई।
आयोजकों द्वारा आयोजन में उपस्थित वरिष्ठतम पुरातन छात्र रिटायर्ड आईएएस चंद्र मोहन बेरी (1961-66) को प्रतीक स्वरूप अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।
अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर अपने अपनों से मिलने की व्याकुलता सभी के चेहरे पर सहज ही झलक रही थी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पुरातन छात्र,एक दूसरे से अपने विचार साझा करते हुए विश्वविद्यालय के बीते दिनों को याद करके भावुक होते दिखे। समागम में सम्मिलित सभी सदस्यों के लिए शानदार रात्रि भोज का आयोजन किया गया। अपनों के साथ रात्रिभोज का स्वाद वर्णन से परे रहा।
एक पड़ाव -अपनों से जुड़ाव को सफल बनाने में वरिष्ठ छात्र डॉ लालता प्रसाद, कस्तूरी लाल तागड़ा, राजेश पांडे, मनोज तिवारी, सुरेंद्र सिंह, संजय दुबे, पंकज पाठक, सुधीर सिंह, नवीन कोहली, विजय चौबे, त्रिभुवन सिंह सजवान, राम सिंह बासौरा, एल,डी गोहत्री, लेफ्टिनेंट कर्नल सुंनडीप सेन, हर्षवर्धन रावत, हो गया आप मानवेंद्र सिंह, आरसी पांडे, गोकर्ण सिंह धामी, पुष्कर सिंह टोलिया आदि की भी उपस्थिति और सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप भारती द्वारा किया गया तथा सभी पुरातन छात्रों काउनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करने के लिए, आभार ज्ञापन भानु प्रताप सिंह व अनिल सिंह वीरू ने किया। रिपोर्ट - शिवांशु सिंह  151125593



Subscriber

187463

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित