मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्तमान में सत्यापन हेतु अनुमन्य 5 ट्रेड- शस्त्र निर्माता, मोची, सुनार, ताला बनाने वाले, नाव विनिर्माता में नगर निगम को 500 एवं प्रत्येक विकास खंड को 100 आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधान स्तर से लंबित आवेदन की सत्यापन कराकर प्रतिसत्यापन आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त खंड विकास अधिकारी,वाराणसी से प्राप्त
प्रति सत्यापन आख्या के आधार पर पात्र पाए गए लाभार्थियों को समिति द्वारा द्वितीय चरण में अनुमोदित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। नगरीय निकाय - नगर निगम , वाराणसी एवं नगर पंचायत , गंगापुर की आख्या के आधार पर पात्र लाभार्थियों को द्वितीय चरण में अनुमोदित करने की स्वीकृति दी गई। विगत बैठक के निर्देशानुसार समस्त खंड विकास अधिकारी से प्राप्त प्रति सत्यापन आख्या में अपात्र लाभार्थियों का एक बार और प्रतिसत्यापन कराकर जिला पंचायत अधिकारी के आख्या के आधार पर पात्र पाए लाभार्थियों को पात्रता सूची में समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन/ समापन समारोह/ प्रमाणपत्र/ ई- वाउचर वितरण संबंधी कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों / नामित विशेषज्ञ सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए तथा तृतीय चरण में अनुमोदित आवेदकों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाए। ।आवेदन के अनुरूप ऋण स्वीकृत/ वितरण की प्रगति बढ़ाने एवं ऋण हेतु निरस्त आवेदनों की समीक्षा किए जाने हेतु प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय,नामित विशेषज्ञ 1.श्री नवीन कपूर जी;2. श्री विद्यासागर राय जी , उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी,सहायक आयुक्त उद्योग,
श्री राजेश चौधरी,सहायक निदेशक एमएसएमई,श्री वी के राणा
सहायक निदेशक एमएसएमई ,भारत सरकार, प्रतिनिधि-अग्रणी जिला प्रबंधक,जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी/ प्रतिनिधि ,प्रतिनिधि कौशल विकास मिशन , प्रशिक्षण समन्वयक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, गंगापुर,प्रतिनिधि -कैंटोनमेंट बोर्ड , वाराणसी, योजना से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारीगण, प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
