दिनांक 28.06.2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एम ओ यू क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार ,वाराणसी में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में विभिन्न निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन संबधी प्रगति की समीक्षा की गई तथा उद्यमियों के द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में
उद्यमी मित्र द्वारा अवगत कराया गया कि अपोलो सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को फायर, प्रदूषण नियंत्रण , मेडिकल हेल्थ , तथा जल निगम की एन ओ सी प्राप्त हो चुकी है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि अपोलो हॉस्पिटल के मान चित्र स्वीकृति की प्रक्रिया 20 दिन के अंदर पूर्ण हो जाएगी.
लुलु ग्रूप के प्रकरण में अध्यक्ष महोदय द्वारा उपजिलाधिकारी राजातालाब को भूमि अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए गए तथा अतिक्रमण के क्षेत्र की जांच करने के भी आदेश दिए.
मेसर्स गजाधर टेक्नोसिस के भूमि विनिमय के प्रकरण में उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा अवगत कराया की इकाई के भूमि विनमय का प्रकरण प्रक्रियाधीन है तथा शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा।ईथोरका प्राइवेट लिमिटेड के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय ने उपजिलाधिकारी राजातालाब को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यमी प्रज्ञा सिंह को ग्राम प्रधान के साथ मिल कर गाँव के लोगों से बात कर इकाई लगने के फायदे समझाने की सलाह दी.NIP Housing प्राइवेट लिमिटेड की धारा 80 के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय ने उपजिलाधिकारी राजातालाब को इकाई की समस्या का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
OWM logipark वाराणसी के लिए उपजिलाधिकारी राजातालाब ने अवगत कराया की इकाई की SC Land permission का प्रकरण उच्च स्तर पर प्रेषित है।
अरविन्द लिमिटेड के भू गर्भ जल से अनपति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट ने अवगत कराया कि इकाई का प्रकरण उनके स्तर से शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसी भांति अरविन्द लिमिटेड , काशी आनंदम एवं ओंकार इंडस्ट्रीज के संबंध में उपजिलाधिकारी राजातालाब के स्तर से कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पॉपुलर बेकरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण में यू पी सी डा ने अवगत कराया कि समय विस्तारण शुल्क से अवमुक्ति के प्रकरण को उन के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है , शासन स्तर पर विचाराधीन है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी राजातालाब, संबंधित उद्यमी गण, उपायुक्त उद्योग,सहायक आयुक्त उद्योग,उद्यमी मित्र, संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
