EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

देवरिया सदर स्टेशन को रू. 44.54 करोड़ की लागत से किया जा रहा पुनर्विकसित
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 232 2124
    28 Jun 2025 19:34 PM



वाराणसी, 28 जून, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी विद्युतीकृत खंड पर स्थित देवरिया सदर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 44.54 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। देवरिया को ‘देवनगरी‘ या ‘देवस्थान‘ भी कहा जाता है। देवरहा बाबा की जन्म भूमि देवरिया शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि के लिये भी विख्यात है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में देवरिया का एक प्रमुख स्थान है। देवरिया सदर स्टेशन सीधी ट्रेन सुविधा से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, चण्डीगढ़, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, पुणे, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, राँची, जयपुर, उदयपुर, पटना, मथुरा, गुवाहाटी, जम्मूतवी आदि नगरों से जुड़ा है। वर्तमान में इस स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 3,500 यात्रियों का आवागमन होता है।
आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं वेटिंग हॉल/रूम का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु प्लेटफॉर्मों पर 22-बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। एन.एस.जी.-3 श्रेणी के इस स्टेशन पर वर्तमान में फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), पूछताछ कार्यालय, जनसम्बोधन प्रणाली, 10 टिकट खिड़की, कोच इंडीकेशन बोर्ड, साइनेज, सी.सी.टी.वी. कैमरा, प्रसाधन, वेटिंग हॉल, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज, पुरुष एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग वेटिंग रूम एवं डॉरमेट्री उपलब्ध हैं। यहाँ पर 02 एस्केलेटर लगाये गये हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में बेहतर प्रकाश के लिये हाई मास्ट टावर लगाया गया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर स्टेशन के स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार तथा स्टेशन भवन में प्रवेश पोर्टिको में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वेटिंग हॉल एवं प्रसाधन का निर्माण किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिये 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) तथा 03 लिफ्ट एवं 02 एस्केलेटर लगाये जायेंगे। स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज लगाये जायेंगे। स्टेशन भवन को आकर्षक फसाड लाइटिंग से सुसज्जित किया जायेगा।
इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को विशेष एहसास होगा और बेहतर यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। शहरवासियों की सुविधा के लिये स्टेशन को ‘सिटी सेन्टर‘ के रूप में विकसित किया जा रहा है। अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी



Subscriber

187463

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित