फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ग्वालियर। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 48, रतलाम में 33, सतना में 23, रीवा में 16, खजुराहो में 12, मंडला में पांच, दमोह में चार, उज्जैन एवं नौगांव में तीन-तीन, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, उमरिया एवं मलाजखंड में दो-दो, छिंदवाड़ा, धार, गुना एवं इंदौर में एक-एक मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक गुना में 66.7, शिवपुरी में 45, टीकमगढ़ में 42, उमरिया में 26.7, धार में 26, सिवनी में 21.6, नरसिंहपुर में 21, सागर में 17, मलाजखंड में 14.6, मंडला में 14.5, पचमढ़ी में 14.2, बैतूल में 12.4, सीधी में 11.4, छिंदवाड़ा में 11.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
इससे हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी संबद्ध हो, जो दक्षिण की तरफ झुका हुआ है।
यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उत्तर-पूर्व राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
पाकिस्तान के मध्य से लेकर असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
जो उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर जा रही है।
बांग्लादेश से लेकर गुजरात तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
जो मध्य प्रदेश से होकर जा रही है।
भी तीन-चार दिन तक प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी।
विंध्य के रीवा और सतना में शनिवार को भी जोरदार वर्षा हुई। सतना में सुबह जोरदार वर्षा से शहर में एक घंटे तक आवागमन बंद रहा। चित्रकूट में गुप्त गोदावरी गुफा में पहाड़ी से पानी का बहाव तेज होने के कारण गेट बंद कर दिया गया। धार्मिक नगरी चित्रकूट में वर्षा से सड़कों पर पानी भर गया है।
गुना में दो सगे भाइयों समेत तीन बहे, एक की मौत
लगातार वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में चढ़ती नदी पार करने में हादसे भी होने लगे हैं। गुना जिले में ऐसे ही दो हादसों में बीती रात फतेहगढ़ थानाक्षेत्र की कोहन और बरसाती नदी में तीन लोग बह गए। इनमें एक की मौत हो गई। दो अन्य की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट - राजेश शिवहरे 151168597
