प्रयागराज। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज एवं हंडिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा पार की भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज हंडिया एवं पीजी कॉलेज हंडिया के एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए डॉ वीके सिंह ने एक चिकित्सक के रूप में योग के फायदे से उनको अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन पीजी कॉलेज हंडिया के प्राचार्य डॉ विवेक पांडे ने किया। इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा, मेजर राजेश कुमार तिवारी, सेकंड ऑफिसर अरविंद कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, डॉ मुन्ना सिंह, दिवाकर मिश्रा, डॉक्टर शारदा सिंह, कृष्ण राज यादव आदि की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि निर्मला पासवान ने कराओ को इस शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान योग के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का शानदार प्रदर्शन किया गया। नेशनल इंटर कॉलेज के दो बच्चों द्वारा संगीत में प्रस्तुति के तहत योग के आसनों एवं प्राणायाम का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा 151045438
20250621135238948806046.mp4
20250621135312284666178.mp4
