उत्तराखंड उधम सिंह नगर दिनेशपुर,
आज प्रातः 11वें ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' के सुअवसर पर विधानसभा गदरपुर के अंतर्गत पीएम श्री अटल उत्कृष्ट स्व. चितरंजन राहा राजकीय इण्टर कॉलेज दिनेशपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र के कई गढ़ मान्य जनों तथा सामाजिक संस्थाओं में प्रतिभा किया। क्षेत्रीय विधायक श्री अरविंद पांडे ने भी योग दिवस पर दिनेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि
"योग, मानवता को भारत की अनुपम और अद्भुत देन है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग, योग को जीवन में अपना रहे हैं। योग संभावनाओं को संभव बनता है।"तथा साथ ही उन्होंने अपील भी की

"सभी से अपील करता हूँ अपने परिवारजनों के साथ योग अवश्य करें और अपने स्वजनों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करें।"
डॉ अशोक कुमार नागपाल ने कहा कि योग, निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। योग में चिकित्सकीय गुण विद्यमान हैं। इस तनावपूर्ण जीवन शैली में कम से कम 15 मिनट के लिए सूर्य नमस्कार अवश्य ही करना चाहिए।
|| समत्वं योग उच्यते, योगः कर्मसु कौशलम् ||

