फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। एआरटीओ दिलीप गुप्ता की अगुवाई में ओवरलोड संचालन के विरुद्ध दो दिवसीय अभियान चलाया गया। कौशांबी प्रतापगढ़ हाइवे और रायबरेली अठेहा सांगीपुर मार्ग पर सघन चेकिंग की गई। गिट्टी बालू का परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर प्रपत्र चेक किए गए और ओवरलोड पाए जाने पर कार्यवाही की गई। तीन ओवरलोड वाहन थाना कोखराज और तीन ओवरलोड वाहन उदयपुर में सीज किए गए। दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गए। जिनसे साढ़े पांच लाख जुर्माना वसूल किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
