वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा 'योग मैराथन : स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम' के थीम पर आयोजित मैराथन यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को भारत माता मंदिर से शाहीद उद्यान तक यात्रा निकाली गई। यात्रा भारत माता मंदिर से प्रारंभ होकर ललित कला विभाग, साजन चौराहा होते हुए शाहीद उद्यान तक पहुंची। इस मौके पर नौजवान, बच्चें व बुजुर्गों को योग के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उनको योग करने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रा के दौरान अनेक स्लोगन जैसे 'करो योग रहो निरोग' 'योग सबके लिए जरूरी है' आदि नारे लगाए गए तथा योग से समाज एवं लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया। यह मैराथन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम एवं एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. आयुष कुमार के नेतृत्व में संचालित की गयी। इस अवसर पर डॉ. रमेश, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल रूप यादव, डॉ. अंबुज मिश्रा, डॉ. हंसराज, डॉ. शशि प्रकाश, ओमप्रकाश, एन. एस. एस. वालंटियर, एन.सी.सी. के कैडेट, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
