हरदोई । मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से जनपद अम्बेडकर नगर मे उत्तर प्रदेश के 11690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ सहायता राशि का वितरण तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम मे अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती पीके वर्मा ने स्वामी विवेकानंद सभागार मे आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम मे जनपद हरदोई के आश्रित किसान परिवारों को सहायता राशि प्रदान कर, आपदा के शिकार हुए किसान परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र, जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रशासनिक अधिकारी व आश्रित किसान परिवार उपस्थित रहे। रिपोर्ट - शिवांशु सिंह 151125593
