EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

इस्राइली गोलीबारी में 12 लोग मारे गए', फलस्तीनियों के दावे पर IDF बोली- चेतावनी देने के लिए चलाई गोली
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    09 Jun 2025 10:27 AM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और कुछ चश्मदीदों ने रविवार को बताया कि गाजा पट्टी में दो सहायता वितरण केंद्रों की ओर बढ़ते समय इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये केंद्र इस्राइल और अमेरिका के समर्थन से चलाए जा रहे थे। वहीं, इस्राइली सेना का कहना है कि उसने अपने सैनिकों के पास आने वाले लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं। गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में सहायता वितरण केंद्रों के पास लगातार गोलीबारी हो रही है। 20 महीने के युद्ध के बाद हजारों भूखे फलस्तीनी यहां खाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि गाजा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पास के इस्राइली सैनिकों ने गोलीबारी की है औऱ 80 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।  पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में पहुंचे 108 शव गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा के अस्पतालों में कम से कम 108 शव पहुंचे हैं। वहीं, इस्राइली सेना का कहना है कि उसने पिछले दिन गाजा में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। 

नासिर अस्पताल लाए गए 11 

हाल ही में मिले शवों में से 11 को दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल लाया गया। फलस्तीनी चश्मदीदों का कहना है कि राफा के पास गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (GHF) की मदद साइट से लगभग एक किलोमीटर दूर गोलचक्कर पर इस्राइली सेना ने कुछ लोगों पर गोलीबारी की। वहीं, इस्राइली सेना का कहना है कि उसने केवल उन संदिग्ध लोगों पर चेतावनी देने के लिए गोली चलाई, जिन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था। सेना ने कहा कि गोलीबारी उस क्षेत्र में की गई, जिसे रात में सक्रिय युद्ध क्षेत्र माना जाता है। अल-अवदा अस्पताल को मिला एक शव और 29 घायलअल-अवदा अस्पताल का कहना है कि उसे एक व्यक्ति का शव और 29 लोग घायल मिले। ये सभी मध्य गाजा में एक अन्य जीएचएफ सहायता वितरण केंद्र के पास घायल हुए थे। वहीं, सेना ने कहा कि उसने सुबह 6:40 बजे के करीब चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, लेकिन इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

सहायता वितरण केंद्रों के पास नहीं हुई कोई हिंसा: जीएचएफ

जीएचएफ के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उसके वितरण केंद्रों या आसपास कोई हिंसा नहीं हुई। अधिकारी ने कहा कि रविवार को तीनों स्थानों पर सहायता पहुंचाई गई। समूह ने पिछले सप्ताह इस्राइली सेना के साथ सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए सहायता केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। इस दौरान जीएचएफ ने लोगों को तय रास्तों पर ही आने को कहा था। 

इस्राइली सैन्य क्षेत्र में बनाए गए नए सहायता केंद्र

नए सहायता केंद्र इस्राइली सैन्य क्षेत्रों के अंदर बनाए गए हैं। ये जगहें मीडिया की पहुंच से दूर हैं। जीएचएफ ने यह भी बताया कि वह राफा के उत्तर में एक समुदाय को सीधे मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।  शव  राजेश शिवहरे 151168597

 



Subscriber

187556

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश