फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ ने अब भक्तों को दर्शन देना शुरू कर दिया है। लाखों लोगों ने अभी तक बाबा के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों में स्थित बाबा केदार का ये मंदिर आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है। यहां पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बाबा केदार के दर्शन को जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। दरअसल, आपको ये तो हर कोई बता देगा कि केदारनाथ जाने के लिए जरूरी चीजें अपने पास क्या रखें, लेकन ये कोई नहीं बताएगा कि किन चीजों को ले जाने से बचें। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा में कुछ चीजें हैं जिन्हें साथ नहीं ले जाना चाहिए या उनसे बचना चाहिए, वरना आपकी यात्रा में रुकावट या परेशानी आ सकती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
पॉलीथिन बैग्स
उत्तराखंड सरकार ने प्लास्टिक और पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया है। ऐसे में यदि आप पॉलीथिन बैग्स ज्यादा इस्तेमाल करके उसे इधर उधर फेकेंगे तो इससे आप पर जुर्माना लग सकता है। इसलिए कोशिश करें कि पॉलीथिन इस्तेमाल न हो।
भारी लगेज
केदारनाथ की चढ़ाई काफी कठिन है। ऐसे में अपना लगेज हल्का ही रखें। ज्यादा भारी लगेज आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। अनावश्यक कपड़े, जूते या अन्य सामान यात्रा में बोझ बन सकते हैं। इसलिए केवल जरूरी चीजें ही साथ लें, ताकि आपको बैग लेकर चढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
मांसाहार, शराब और तंबाकू
धार्मिक स्थल पर इनका प्रयोग पूरी तरह निषिद्ध है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए अपने बैग में इस तरह की किसी भी चीज को न करें। केदारनाथ धाम में शुद्ध शाकाहार ही मान्य है। मांस, मछली, अंडे जैसी चीजें साथ ले जाना अपमानजनक हो सकता है। यदि आप ऐसा करते हैं हैं तो लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
ड्रोन
इस बात का खास ध्यान रखें कि केदारनाथ के आस पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। इसके लिए आपको पहले अनुमति लेनी होगी। यदि आप ड्रोन लेके जा रहे हैं तो पहले अनुमति लें, उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें, वरना दिक्कत आपको ही होगी। इसकी वजह से आपका ड्रोन तक जब्त हो सकता है।
तेज़ परफ्यूम
केदारनाथ बाबा का धाम समुद्री तल से काफी ऊपर है। ऐसे में वहां ऑक्सीजन की काफी कमी होती है। यहां लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में तेज खुशबू वाले परफ्यूम की वजह से न सिर्फ आपको बल्कि आपके आस पास के लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
शोरगुल करने वाले स्पीकर
लोग धार्मिक स्थलों पर शांति के लिए और अपने आराध्य को पूजने जाते हैं। ऐसे में किसी भी धार्मिक स्थल पर शांति बनाए रखना जरूरी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो दूसरों की पूजा में विघ्न आ सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें।
