EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों द्वारा रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया
  • 151186854 - SUNIL KUMAR DUBEY 0 0
    04 May 2025 21:01 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर के थाना भीटी अंतर्गत ग्राम सभा बीबीपुर रनडौली में शराब की दुकान खुलने को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया गया महिलाओं द्वारा दारू के ठेके को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इससे पूर्व में बीबीपुर रनडौली में संचालित था सरकार के द्वारा शराब के ठेके की और रिटर्निंग कराएं गए जिससे दूसरे ठेकेदार को बीबीपुर रनडौली  का ठेका अलर्ट हो गया पूर्व में संचालित स्थान पर दूसरे का ठेका होने के कारण ठेकेदार को दूसरी दुकान में स्थापित करनी थी दुकान स्थानांतरण को लेकर जिस स्थान पर लेकर जाया गया वहां पर ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया क्योंकि आबादी के करीब होने के कारण लोगों में समाज को  दूषित करने तथा महिलाएं एवं  बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंतित है लेकर   उनका कहना है इससे तमाम बुराइयां समाज में होती हैं और इसका असर उनके लड़के बच्चों उनके घर परिवार पर भी पड़ेगा  इसके कारण दुकान का विरोध किया जा रहा है जबकि सरकार की मानक के अनुसार आबादी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान को स्थापित किया जा सकता है लेकिन यहां पर आबादी से सटा हुआ जहां पर शराब की दुकान को ठेकेदार स्थापित करना चाहता है इसके जस्ट बगल में एक धार्मिक स्थल और दूसरी तरफ शिक्षण संस्था दो-दो स्कूल संचालित है शराबियों द्वारा अराजकता तथा अभद्रता महिलाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर लोगों में भय व्याप्त है और बचों की भविष्य की और महिलाओं की सुरक्षा के कारण ग्रामीण दारा इसका विरोध किया जा रहा है 

सरकारी मानक के अनुसार

 सड़क के मध्य रेखा से राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य राजमार्ग में 75 फीट की दूरी उचित है. साथ ही, मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड से 60 फीट और आर्डिनरी डिस्ट्रिक्ट रोड से 50 फीट की दूरी पर घर बनाना सही होगा. 

अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश