फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां छीन लीं। शादी की तैयारियों में जुटे लवकुश कुशवाहा (23) की मौत और उसके छोटे भाई अमित कुशवाहा (20) के घायल होने की खबर ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जानकारी के अनुसार, तारी मुजरा गांव निवासी लवकुश कुशवाहा अपने छोटे भाई अमित के साथ बाइक से मधवा गांव रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी रात करीब 8 बजे, लालगंज के पास पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सपने के टूटने की दास्तान है। मृतक लवकुश की शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। 2 मई को तिलक और 6 मई को बारात निकलने वाली थी। पूरा परिवार रिश्तेदारों को न्योते भेजने और सजावट की तैयारियों में व्यस्त था। लेकिन अचानक आए इस हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया। प्रधान आरक्षक राम कुमार भास्कर ने बताया कि मामला जांच में लिया गया है। शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।
