फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। सपा सांसद देवेश शाक्य के नेतृत्व में पीडीए बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि यह धरना प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा कि जब एक सांसद ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी। शाक्य ने चेतावनी दी कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर वे हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। वही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने कहा कि पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन और कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। सांसद रामजी लाल सुमन की भाजपा सरकार हत्या करना चाहती है। लगातार उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है एवं हमले भी हो रहे हैं, फिर भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार शांत है। सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। रिपोर्ट संजय सिंह 151110069
