वाराणसी। विभूति नारायण उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन 4 साल से लेकर 13 साल तक के बच्चे प्रतिभाग किया और दूसरे दिन 14 साल से लेकर 18 प्लस के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें टोटल 822 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया लगभग भारत देश के आगे लिखित राज्यों से असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, , झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल राज्य उपस्थित रहे प्रथम स्थान भारत टीम दूसरा स्थान नेपाल तीसरा स्थान भूटान को प्राप्त हुआ| मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सिंह बिल्लू अध्यक्ष वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं डॉक्टर आर के सोनकर प्रिंसिपल साइंटिस्ट कोर्ट दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया फेडरेशन के अध्यक्ष शरद वर्मा ने बच्चों को उत्साह वर्धन के साथ विदा किया फाउंडर प्रेसिडेंट सिंहा विकास सोनकर ने अच्छी व्यवस्था के साथ चैंपियनशिप संपन्न हुआ एकेएफ रेफरी विशन मोटे नेपाल, प्रदीप सरकार वेस्ट बंगाल ,संजीत मोहाली भूटान चंद्रभाई राय रुद्रा श्रीलंका राय हेमंत सूबेदी नेपाल से शशि शेखर इंडिया असीम मऊ से अंबिका भारद्वाज अशोक कुमार मऊ से सुमित कमल यादव बलिया से विशाल पटेल अर्पणा सिंह परंतोष विश्वकर्मा अजय पटेल खुशबू पटेल पूजा पाल महेश कनौजिया प्रथमेश मिश्रा आदित्य पटेल जनरल सेक्रेटरी मोनिका कुमारी गौतम वाराणसी और टेक्निकल डायरेक्टर सी एल यादव मौजूद रहे उनके देखरेख में चैंपियनशिप को सफल बनाया गया। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
