पहलगाम में शहीद हिंदूभाइयों की आत्मशांति हेतु रुद्राभिषेक कर दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासंघ ब्रजमंडल द्वारा मथुरा स्थित जागेंद्र नाथ महादेव मंदिर पर महंत आचार्य दीपक शास्त्री के निर्देशन में भगवान सदाशिव परिवार का पूजन संकल्प कर गंगाजल से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया जिसमें सभी तीर्थ पुरोहितों द्वारा हिंदू भाइयों की जो निर्मम हत्या की गई है उनकी आत्माओं को भगवान सदाशिव अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें तथा इसे आतंकियों का सर्वनाश करे । ऐसी कामना के साथ मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि प्रदान की गई । तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रजमंडल महामंत्री पं. यज्ञदत्त शास्त्री ने कहा देश में एक के बाद एक आतंकी घटनाएं हो रही हैं सरकार को सुरक्षा की उचित व्यवस्था करनी चाहिए और पाकिस्तान सहित आतंकियों जड़ से समाप्त करने का प्लान तैयार कर जल्द ही कार्यवाही करनी चाहिए कार्यवाही ऐसी हो जिससे भविष्य में आंतकवाद की रूह कांप उठे और ऐसा करने की स्वप्न में भी नहीं सोचे । अभिषेक कर श्रद्धांजलि देने वालों में आचार्य लालजीभाई शास्त्री, पंडित अमित भारद्वाज , पंडित मुरारीलाल उपाध्याय गोपाल चतुर्वेदी पत्रकार नीरज चतुर्वेदी विकास तिवारी आदि उपस्थित थे । रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
