यूपी प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बधवा बाजार में पट्टी कोतवाल गस्त पर थे। जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर का आकर दे दिया था और उसे शादी ब्याह में दूल्हे के लिए बुक किया जाता था। इसको रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित मंगलवार की रात बधवा बाजार में मौजूद थे। बाजार में उन्हें हेलीकॉप्टर के आकार की एक कार दिखाई दी। पुलिस वाले कार थाने उठा ले गए सीज करते हुए ₹25000 का चालान कर दिया। कोतवाल लगातार आर्टिफिशियल वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक उनके द्वारा 18 से 20 बुलेट बाइक पर कार्रवाई की है। जिनके साइलेंसर से अलग किस्म की आवाज आती थी। पट्टी कोतवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर के आकार की कार को आगे लाकर सीज किया गया है ।अन्य कारवाइयां की जा रही है। बंधवा बाजार में एक कार को जब्त किया गया है, जिसे हेलीकॉप्टर का रूप देने के लिए मोडिफाइड किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने इस मामले में बयान जारी किया है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट में,,151019049
बाइट, दुर्गेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

20250501112809821117021.mp4
20250501112839739178558.mp4
20250501112856021601618.mp4
20250501113011361336387.mp4
20250501113157197521576.mp4
20250501113209978265768.mp4