फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 6 के अंतर्गत बाल विवाह को रोकने के लिए मैरिज हॉल , प्रिंटिंग प्रेस को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक ऐसे रजिस्टर का निर्माण करने के लिए कहा गया जिसमें जब कोई विवाह किसी मैरिज हॉल में होता है या कोई कार्ड शादी का बनता है तो वैवाहिक जोड़े की आयु का -पूरा निर्धारण हो एवं शीतला धाम मंदिर व बेला देवी मंदिर में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले विवाहों में वैवाहिक जोड़ो का वेरिफिकेशन किया गया कि उनकी आयु विवाह के लिए उपयुक्त है कि नहीं। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
