कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी , प्रिया बापट , किशोर कुमार जी , हुसैन दलाल , रोहित तिवारी और गगन देव रियार आदि
लेखक भवेश मंडालिया और मेघना श्रीवास्तव
अगर आपको लगता है कि मौजूदा दौर ही ईमानदारी की कठिन परीक्षा ले रहा है, तो जरा ठिठक कर सोचेंगे तो पता चलेगा कि ऐसा तो हमेशा से होता आया है। सिस्टम चलाने वाले बदलते जाते हैं, ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले भी बदलते जाते हैं, बस नहीं बदलता है तो हर दौर में किसी न किसी इंसान में जाग चुका ईमानदारी का एक ऐसा कीड़ा जिसकी कुलबुलाती कहानियां लोग तब तक आगे सुनते-सुनाते रहते हैं, जब तक कि ऐसा ही कोई और नया किस्सा न सामने आ जाए। संयोग ही है कि फिल्म ‘कॉस्तॉव’ उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन अशोक खेमका नामक आईएएस अफसर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 33 साल की नौकरी में 57 बार तबादले झेल चुके खेमका की बायोपिक भी किसी न किसी के मन में चल ही रही होगी, लेकिन फिलहाल बात गोवा में तैनात रहे कस्टम अधिकारी कॉस्तॉव फर्नांडिस की।
