बिटिया की शादी का एक समाधान विवाह कलेक्शन विवाह का संपूर्ण समाधान एक ही छत के नीचे
वाराणसी । विवाह कलेक्शन शोरूम का भव्य शुभारम आज मिर्जामुराद पिलर नंबर 11 के पास किया गया । जिसका शुभारंभ त्रिलोकी नाथ सेठ के द्वारा किया गया । प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता गुड्डू सेठ एवं अभिषेक सेठ ने बताया कि हमारे यहां एक ही छत के नीचे शादी विवाह के संपूर्ण सामानों का विस्तृत रेंज उपलब्ध है जैसे फ्रिज,, वाशिंग मशीन,, टेलीविजन,, मोबाइल,, कपड़े,, साड़ियां,, लहंगा,, सूट शेरवानी,, बर्तन समेत समस्त फर्नीचर्स उपलब्ध है । इस अवसर पर मुख्य रूप से रविशंकर श्रीवास्तव,, चंदन तिवारी,, रामकुमार पटेल,, रिंकू,, सूरज,, खुशी,, आंचल,, रंजना,, मधु समेत स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
