जनपद प्रयागराज के गंगा पार क्षेत्र में कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ठाकुर जी साथ में ज्ञानेंद्र मार्केटिंग निरीक्षक तथा संदीप कुमार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने भ्रमण किया । जिसमें गौशाला दांदूपुर तथा बीच गोदाम सोरांव और बहरिया तथा कारनाई पुर मे क्रय केन्द्र पर निरीक्षण किया विभिन्न करे केन्द्रो पर निरीक्षण करने के बाद लगा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार किसानों का गेहूं एमएसपी के अनुसार 2425 रुपए तथा लेबर चार्ज ₹20 कुल मिलाकर 2445 किसानों को प्राप्त हो रहा है जिससे किसान खुशी से अपना गेहूं खरीद केन्द्रो पर ला रहे हैं और सरकार का लक्ष्य पूरा होने में कोई कसर नहीं रहेगी इस वर्ष ₹150 उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है जिससे मार्केट रेट से अच्छा रेट एमएसपी के माध्यम से किसानों को मिल रहा है इसी संदर्भ में गौशाला दादूपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें कई कमियों को सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिया गया संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी प्रियदर्शना राव को गंदगी और टूटी-फूटी फर्श को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया तथा गौशाला में बिखरा पड़ा गोबर को जल्दी से सफाई करने के लिए जंग बहादुर यादव ग्राम प्रधान को आदेशित किया गया। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
