फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया। भरतपुर के रुपवास में आज दिनांक 30.4.25 कस्बा रुपवास भगवान श्री परशुराम जी विष्णु के छठे अवतार जन्मोत्सव आज मनाया भगवान परशुराम जी का दूध गंगाजल शहर दही शक्कर पंचामृत से अभिषेक कर चित्र पर फूल माला आरती हवन-यज्ञ आदि के द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम है भगवान परशुराम ने भगवान शिव की घोर तपस्या करने पर भगवान शिव ने परशु शस्त्र के रूप में दिया था भगवान परशुराम ब्राह्मणों के कुलगुरु भी हैं भगवान परशुराम के आदर्श पर चलकर मानव को प्रेरणा लेनी चाहिये ,अपनी त्याग तपस्या और बलिदान से उन्होंने आता ताइयों का पृथ्वी से 21 बार मार भगाया था भव्य मुक्त समाज कि स्थापना की भगवान परशुराम का जन्मदिन अच्छय तृतीया के दिन मनाया जाता है इस दिन हर कार्य शुभ होता है इस दिन सृष्टि की शुरुआत हुई थी भगवान परशुराम के जन्मदिन के अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, तहसील अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा ,ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष विक्की कटारा ,तहसील ग्रामीण उपाध्यक्ष नेमीचंद शर्मा चंद्रकांत कटरा पुरानचंद मुद्गल लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि ब्रह्म समाज के बंधु उपस्थित थे
