बेनीगंज(हरदोई) । अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेनीगंज का अतिरिक्त कार्य भार देख रही संडीला नगर पालिका की ईओ विजेता गुप्ता का बांदा जनपद की अतर्रा नगर पालिका में स्थानांतरण होने से नगर पंचायत बेनीगंज सहित संडीला नगर पालिका में ईओ का पद रिक्त हो गया। नगर पंचायत बेनीगंज की अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश अंजाना सहित कार्यालय में कार्यरत मिलन त्रिपाठी,आदित्य त्रिपाठी,सभासद अमन गुप्ता,राजीव त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह देकर उनके दो साल रहे कार्यकाल की सराहना करते हुए विदाई दी। दो साल तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में ईओ के पद पर रही विजेता गुप्ता ने सभी कार्यालय कर्मियों अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभासदों के सहयोग की सराहना की । रिपोर्ट - पियूष तिवारी 151131881
