फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर । जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देश में चारों तरफ़ कड़ी निंदा की जा रही है। दुख और अफ़सोस करने वालों में भारत का हर वर्ग शामिल है। सामाजिक कार्यकर्ता अक़ील रज़ा ने भी इस आतंकी हमले की पुरज़ोर निंदा करते हुए न सिर्फ़ मृतकों के परिवार के प्रति अफ़सोस का इज़हार किया है बल्कि केंद्र सरकार से यह भी माँग की है कि इस हमले की उच्च स्तरीय जाँच तुरंत कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा दी जाए। रज़ा ने कहा कि जहाँ 27-28 लोगों की मौत ने भारत के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है तो वही सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमले की जांच हो साथ ही पाकिस्तान की भूमिका अगर इस हमले में सामने आती है तो उससे सारे संबंध कर लिए जाए। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804
