बेनीगंज/हरदोई। बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस ने देखभाल क्षेत्र वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पोशाक होने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली जामा तलाशी के दौरान 15 इंच का एक अवैध चाकू बरामद हुआ है पुलिस ने चाकू को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कृष्ण बली सिंह ने बताया है कोतवाली क्षेत्र शुक्लापुर के पास उप निरीक्षक रोहित कुमार मय हेड कांस्टेबल रामबरन यादव, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह वाहन चेकिंग अभियान चल रहे थे इस दौरान एक व्यक्ति शुक्लापुर की ओर से बक्सापुर की तरफ जा रहा था पुलिस को शक होने पर उस व्यक्ति का पीछा कर स्कूल के पास पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम रजनीश पुत्र परशुराम ग्राम गोपालपुर थाना टड़ियावां बताया जामा तलाशी के दौरान उसके जेब से एक अवैध 15 इंच का चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा दिया है वहीं दूसरी और कोतवाली क्षेत्र के बसेन निवासी मुल्ला ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है आरोप है 29 अप्रैल को समय करीब 1:00 बजे दिन में उनका लड़का तिलकराम बरौली बाजार को गया था। जहां आपसी कहा सुनी को लेकर गांव के ही निवासी विकास पुत्र प्यारेलाल व दो अज्ञात व्यक्ति लड़के को गाली गलौज करने लगे मना करने पर उपरोक्त लोगों ने मेरे लड़के तिलक राम को लाठी डंडों से काफी मारा पीटा। जिससे उसे चोटे आई हैं। उपरोक्त लोग जान माल की धमकी देते हुए चले गए। मारपीट के दौरान चोट लगने से लड़का बेहोश हो गया। 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी कोथावा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया है वहां के डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया । जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित मुल्ला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामले पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया है संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट - पियूष तिवारी 151131881
