फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन एवं वैचारिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु एडीजी आगरा जोन, आगरा के निर्देशन में जोन स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति राजेश भारती के नेतृत्व में आपरेशन जागृति की टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम नरौली पंचायत घर, केएपीजी काजेल कासगंज, थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत ग्राम चन्दपुरा /गउपुरा, थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत पंचायत सलेमपुर, थाना सहावर क्षेत्रांतर्गत श्रीमती रुपवती इन्टर कालेज, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रांतर्गत पंचायत घर, थाना पटियाली क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन करनपुर, थाना गंजडुंडवारा क्षेत्रांतर्गत पंचायत मिजखुरी, थाना सिढपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम चाँदपुर में कार्यक्रम आयोजित कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन को महिलाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, नशावृत्ति के दुष्परिणामों, पारिवारिक विघटन, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी है।
इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान द्वारा प्रभारी निरीक्षक सोरों के साथ ग्राम गउपुरा में व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सन्दीप वर्मा द्वारा प्रभारी साइवर अपराध,प्रभारी यातायात एवं यूनीसेफ की टीम के साथ केएपीजी कालेज कासगंज में ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 06 बिन्दुओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया एवं प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को बताया कि समाज का स्वरूप तेजी से बदलने के साथ लोगों की मानसिकता भी बदल रही है। वहीं, कुछ शरारती तत्व भी होते हैं, जो दूसरों को परेशान करते हैं। ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। धैर्य बनाएं रखें और पुलिस से शिकायत करें। पुलिस आपकी हर तरह से मदद करेगी। रिपोर्ट संजय सिंह 151110069
