फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई आज तहसील सदर में संपन्न हुई l जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने की। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुए 03 प्रकरणों को तत्काल निस्तारण कर दिया गया l महिला जनसुनवाई में प्रकरण महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।
सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता पर जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
जनसुनवाई के बाद, सदस्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर का निरीक्षण किया, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मीनू चार्ट नहीं लगा हुआ था l उस पर सदस्या ने नाराजगी व्यक्त की। सामुदायिक शौचालय में अव्यवस्थाओं एवं गंदगी देख नाराजगी प्रकट की। सदस्या ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
उसके उपरांत सदस्या ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमांपुर का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान सदस्या ने बच्चों से वार्तालाप की बच्चों द्वारा बताया गया फ्रूट्स चाट और मिठाई नहीं दी जाती है l जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुये उन्होंने कहा कि मीनू के अनुसार ही बच्चों को खाना दिया जायें। सदस्या ने साफ-सफाई के निर्देश देते हुये कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाई नहीं वरती जायें। उन्होंने कहा कि कोई भी अध्यापक अनुपस्थित नहीं रहे। कस्तूरबा गांधी में वाटर कूलर खराब होने पर सही कराने के सम्बन्धित को दिये निर्देश।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। रिपोर्ट संजय सिंह 151110069
