फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उपायुक्त श्रम रोजगार अश्वनी कुमार ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों की बकाया मजदूरी की धनराशि रूपये 2343.80 करोड़ दिनांक 21 अप्रैल को अवमुक्त कर दी गयी है, शीघ्र ही मनरेगा श्रमिकों की बकाया मजदूरी की धनराशि उनके अपने बैंक खाते में पहुॅच जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामग्री मद में भी भुगतान हेतु धनराशि शीघ्र ही अवमुक्त होने वाली है। मनरेगा श्रमिकों को बकाया मजदूरी सम्बन्धी किसी प्रकार की असुविधा होने पर अपने विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी अथवा विकास भवन स्थित उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
